ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल क्या है
ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है। क्रिकेट का शुरूआत कब हुई, इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है लेकिन क्रिकेट का स्वर्णिम दौर 1760 से शुरू होता है। वर्ष 1760 में इंग्लैंड में प्रथम क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई। 'हैम्बलडन क्लब' नामक इस संस्था का मुख्यालय 'बोडहाफपेनी डाउन' में था। 'जॉन नायरन' नामक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी इसी क्लब की देन है