किस पठार को विश्व की छत (roof of the world) के रूप में जाना जाता है ?
पामीर (अंग्रेजी: Pamir Mountains, फ़ारसी: رشته کوه های پامیر), मध्य एशिया में स्थित एक प्रमुख पठार एवं पर्वत शृंखला है, जिसकी रचना हिमालय, तियन शान, काराकोरम, कुनलुन और हिन्दू कुश शृंखलाओं के संगम से हुआ है। पामीर विश्व के सबसे ऊँचे पहाड़ों में से हैं और १८वीं सदी से इन्हें 'विश्व की छत' कहा जाता है।