दूरबीन का अविष्कार किसने किया तथा इसे किस कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता है?
तो मैं बता दूं, विश्व की पहली दूरबीन सन् 1608 में नीदरलैंड के एक चश्मा बनाने वाले व्यक्ति- हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) द्वारा बनाई गयी थी। लिपरशी ने उसे 'kijker' नाम दिया था। Kijker डच भाषा का शब्द है; जिसका मतलब होता है 'देखनेवाला'। उनकी उस दूरदर्शी से किसी भी वस्तु को दो से तीन गुना बड़ा करके देखा जा सकता था।