31 अगस्त 2021 को राज्यसभा का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया?
नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को डॉ. पी पी के रामाचार्युलू को राज्यसभा सचिवालय का महासचिव नियुक्त किया । रामाचार्युलू देश दीपक वर्मा की जगह लेंगे जो चार साल तक महासचिव रहने के बाद मंगलवार को इस पद से मुक्त हो गये। सचिवालय ने एक बयान में कहा कि डॉ. परसराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलू 2018 से राज्यसभा सचिवालय में सचिव थे। वह राज्यसभा के करीब 70 साल के इतिहास में सचिवालय के रैंक से इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले अंदरूनी कर्मी हैं।बयान के अनुसार लोकसभा के महासचिव पद