भारत का एकमात्र जिला कौन सा है जहां मगरमच्छ की तीनों प्रजातियां पाई जाती हैं?
ओडिशा का केंद्रपाड़ा जिला भारत का एकमात्र ऐसा जिला बन गया है, जहां पर मगरमच्छ की तीनों प्रजातियां मिली हैं। एक वन अधिकारी के मुताबिक केंद्रपाड़ा में खारापानी मगरमच्छ, घड़ियाल और मगर देखे गए हैं। बता दें कि यह जिला चारों और से नदियों से घिरा हुआ है। जिले में खारापानी मगरमच्छ का संरक्षण 1975 में शुरू किया गया था