अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ के मानद सदस्य के रूप में शामिल होने वाले पहले और एकमात्र भारतीय कौन है?
लद्दाख क्षेत्र के हानले (Hanle) में भारतीय खगोलीय वेधशाला के भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (Indian Institute of Astrophysics - IIA) के प्रभारी अभियंता दोरजी अंगचुक (Dorje Angchuk) को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (International Astronomical Union - IAU) के मानद सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।