"बी-एच सीरीज" एसडीका संबंध किससे है?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत सरकार ने नये वाहनों के लिए BH सीरीज रजिस्ट्रेशन मार्क पेश किया है। इस मार्क की बदौलत अब वाहन मालिक को दूसरे राज्य में अपना वाहन शिफ्ट करने पर फिर से उसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ेगा। वाहन मालिकों को इस नये नियम से राहत मिलेगी साथ ही वाहन के री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से भी छुटकारा मिलेगा। इस खबर में हम आपको BH सीरीज रजिस्ट्रेशन मार्क से जुड़ी उन खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।