सुचालक एवं कुचालक वस्तुएं क्या है
कुचालक या परावैद्युत : कुचालक वे पदार्थ है जिनमे बाह्य इलेक्ट्रॉन बहुत मजबूती से बंधे होते है इसलिए वे गति नहीं कर सकते है। वे पदार्थ जिनमे मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते है उन्हें कुचालक या परावैद्युत पदार्थ कहा जाता है। उदाहरण के लिए – प्लास्टिक , रबर तथा लकड़ी।
सुचालक की परिभाषा:- “ऐसे पदार्थ जिनमे विद्युत् धारा या विद्युत आवेश आसानी से प्रवाहित हो जाता है वो सुचालक (Conductor) कहलाते हैं.” इसके अतिरिक्त ऐसे पदार्थ जिनमे मुक्त इलेक्ट्रानो की संख्या बहुत अधिक होती है सुचालक कहलाती हैं. चालक या सुचालक के उदाहरण :- कॉपर या तांबा, एल्युमीनियम, चांदी, सोना, निकल इत्यादि.