अनुप्रास अलंकार का उदाहरण बताओ
चारु चन्द्र की चंचल किरणें, खेल रही थी जल-थल में। ऊपर दिए गए वाक्य में 'च' वर्ण की आवृति हो रही है और इससे वाक्य सुनने में और सुन्दर लग रहा है, एवं हम जानते हैं की जब किसी वाक्य में किसी वर्ण या व्यंजन की एक से अधिक बार आवृति होती है तब वहां अनुप्रास अलंकार होता है। अतएव यह उदाहरण अनुप्रास अलंकार के अंतर्गत आएगा
तरुण तरुण झा तट तमाल तरुवर बहु छाए