Mahatma gandhi ne apni aatamkatha konsi language me likhi
महात्मा गांधी की आत्मकथा का नाम सत्य के साथ मेरे प्रयोग है उन्होंने अपने आप पता हिंदी भाषा में लिखी थी
'सत्य के प्रयोग' महात्मा गांधी द्वारा लिखी वह पुस्तक है, जिसे उनकी आत्मकथा का दर्जा हासिल है. बापू ने यह पुस्तक मूल रूप से गुजराती में लिखी थी. हिंदी में इसके अनुवाद कई लोगों ने किए. यह किताब दुनिया की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली किताबों में से एक है.