जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं
जातिवाचक संज्ञा के नाम से ही पता चलता है कि कोई ऐसा वाक्य जिसमें किसी शब्द से किसी स्थान, वस्तु, प्राणी आदि का सम्पूर्ण बोध होता हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है अर्थात् वह शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आएगा।
साधारण शब्दों में समझे तो वे शब्द जो किसी वस्तु, व्यक्ति या फिर किसी स्थान की सम्पूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहा जाता है।