user image

Deepika Deepika

Teaching Exams
Social Science
2 years ago

भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण कब हुआ था?

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण बंबई और थाणे के बीच हुआ​ था। गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में भारत में 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन चलाई गई थी और यह ट्रेन 35 किलोमीटर की दूरी पर चलाई गई। जिस वक्त यह ट्रेन पटरी पर दौड़ी उस वक्त समय हो रहा था दोपहर के तीन बजकर 35 मिनट। यह ट्रेन बोरीबंदर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाई गई थी। 20 डिब्बों की इस ट्रेन में 400 यात्रियों ने सफर किया था। इसके बाद शीघ्र ही समस्त भारतीय साम्राज्य रेलवे लाइनों का विस्तार किया गया। 1854 में कलकत्ता में रानीगंज कोयला क्षेत्र तक एक लाइन बिछा दी गई। इसी प्रकार मद्रास प्रेसीडेंसी में भी कुछ लाइनें बिछाई गई

Recent Doubts

Close [x]