सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा नारा किसने दिया था?
“सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा" एक नारा ना होकर एक ग़ज़ल है जो भारत की आज़ादी के पूर्व से वर्तमान तक लोकप्रिय है और सदा रहेगी यह ग़ज़ल हिन्दुस्तान की तारीफ़ में गाई गई है यह लोकप्रिय ग़ज़ल वर्ष 1905 में “मोहम्मद इकबाल” की क़लम से निकली थी किसने दिया: मोहम्मद इकबाल कब दिया: 1905 लक्ष्य: हिन्दुस्तान की तारीफ़ में अल्फाज गाने तथा आवाम में एकता/ भाई चारे की भावना को बढाना ही इस लोकप्रिय ग़ज़ल का उद्देश्य था जो कि पूर्ण भी हुआ