गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?
गन्ने के रोग इस प्रकार है:- १.लाल सड़न. लक्षण. 1. गन्ना लाल सड़न रोग कोलेटोट्रायकम फाल्केटम नामक फफूंद द्वारा होता है । 2.प्रभावित पौधों की तीसरी और चैथी पत्तियाँ पीली पड़कर सूखने लगती हैं । गन्नों की गांठों तथा छिलके पर फफूंदी के बीजाणु विकसित हो जाते हैं । 3. लाल सड़न से ग्रसित गन्नों को फाड़ने पर इसके आन्तरिक उत्तकों पर लाल रंग के बीच में सफेद रंग के धब्बे प्रतीत होते हैं गन्नों का पूरा गूद्दा लाल भूरे फफूंद के धागों से भर जाता है । सूंघने पर अल्कोहल जैसी गन्ध आती है ।