कौन सी विधि में छात्र के बजाय शिक्षण का केंद्र बिंदु अध्यापक होता है।
छात्र के बजाय शिक्षण का केंद्र बिंदु अध्यापक होता है। – व्याख्यान विधि में व्याख्यान विधि सबसे सरल तथा सबसे प्राचीन शिक्षण विधि है। इस विधि में किसी भी पाठ को भाषण के रूप में बालकों के सामने पेश किया जाता है। इसमें अध्यापक किसी विषय पर कक्षा में व्याख्यान देते हैं तथा छात्र निष्क्रिय श्रोता होकर सुनते रहते हैं।