किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है. (A) टाइटेनियम (B) लीड (C) मरक्युरी (D) प्लेटिनम
A. टाइटेनियम (Titanium) को “भविष्य का धातु" कहा जाता है। *अंतरिक्ष युग की धातु के तौर पर ज्ञात टाइटेनियम, स्टील से कई गुना हल्की और कई गुना मजबूत मिश्रित धातु है यह काफी गर्मी सहन कर सकती है और इसमें कभी जंग नहीं लगता। यह अम्लराज में नहीं घुलता है। इस पर अम्ल एवं क्षारक का प्रभाव नहीं होता है।