भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) का मुख्यालय कहां स्थित है?
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है.भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey Of India / BSI) भारत सरकार के वन एवं पर्यावरन मंत्रालय के अधीन एक वनस्पति वैज्ञानिक संस्थान है. इसकी स्थापना 1887 अंग्रेजी राज के समय में हुई थी जिसका उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के पादप-संसाधनों का सर्वेक्षण करना था.