भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) की स्थापना कब हुई थी?
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण या Zoological Survey of India (ZSI) की स्थापना 1 जुलाई, 1916 को ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य द्रारा की गई। अब यह इकाई पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Environment, Forest and Climate Change, Government of India) के अंतर्गत आता है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है। वास्तव में ZSI की शुरुआत वर्ष 1875 में भारतीय संग्रहालय की शुरुआत के साथ हुई, हालाँकि ZSI सम्बंधित कार्य पहले से होता चला आ रहा था। ZSI की स्थापना में नथनेल वल्लीच (Nathaneil Wallich) का बड़ा योगदान माना जाता है।