डंका बजाना मुहावरे का क्या अर्थ है
मुहावरा – डंका बजाना मुहावरे का हिंदी में अर्थ – प्रभाव जमाना Advertisements डंका बजाना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग – वाक्य प्रयोग – हास्य कार्यकर्म के महान अभिनेता कपिल शर्मा ने अपने हास्य़प्रद अभिनय़ से सारे विश्व में अपना डंका बजा दिया। वाक्य प्रयोग – ऑटो ड्राइवर के बेटे ने आई.ऐ.एस की परीक्षा में प्रथम आकर सारे देश में अपना डंका बजा दिया। वाक्य प्रयोग – सचिन तेंदुलकर ने दस हज़ार रन बना कर पूरे विश्व में अपना डंका बजा दिया। वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।