चंबल नदी की लंबाई कितनी है
चंबल नदी की कुल लंबाई 965 किमी है। चंबल नदी की उत्पत्ति मनपुरा ग्राम, तहसील महु और जिला इंदौर के जानापाँव पहाड़ी की सिंगर चोटी शिखर से हुई है। इस नदी की प्रवाह दिशा उद्गम स्थल से उत्तर की ओर फिर उत्तर-पूर्व की ओर है। चंबल नदी मध्य भारत के पठार में राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा बनाती है। चंबल की सहायक नदियों में बाईं ओर से बनास एवं मेज तथा दाहिनी ओर से पार्वती, काली सिन्ध एवं क्षिप्रा प्रमुख नदी हैं।