user image

Rudra Abhishek Pandi

Teaching Exams
Social Science
2 years ago

माताटीला बांध किस जनपद में बनाया गया है

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

यह भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना हैं। वेतबा नदी पर बने माताटीला बाँध का निर्माण 1958 ई॰ में मध्यप्रदेश सरकार की सहायता से किया गया था। देवगढ़ से 93 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह लगभग बीस वर्ग कि॰मी॰ के क्षेत्र में फैली हुई है। इस जगह पर काफी संख्या में छोटे-छोटे पर्वत है जो इस जगह की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाते हैं। यहाँ घूमने के लिए उचित समय सितम्बर से मई है। यह बेतवा नदी पर ललित पुर जिले में स्थित है। माताटीला बाँध से 163.60 लाख घन मी॰ पेयजल उपलब्ध होता है। इस परियोजना से झांसी, जालौन, हमीरपुर, ग्वालियर जिले लाभान्वित होते हैं।

Recent Doubts

Close [x]