प्रेम माधुरी किसकी रचना है
भारतेंदु रचित कुछ प्रमुख रचनाएँ इस प्रकार हैं : नाटक - वैदिक हिंसा हिंसा न भवति (1873) भारत दुर्दशा (1875) सत्य हरिश्चंद्र (1876) श्री चंद्रावली (1876) नीलदेवी (1881) अँधेर नगरी (1881) काव्य-कृतियाँ : भक्त-सर्वस्व (1870) प्रेम-मालिका (1871) प्रेम-माधुरी (1875) प्रेम-तरंग (1877) उत्तरार्द्ध-भक्तमाल (1876-77) प्रेम-प्रलाप (1877) गीत-गोविंदानंद (1877-78) होली (1879) मधु-मुकुल (1881) राग-संग्रह (1880) वर्षा-विनोद (1880) विनय प्रेम पचासा (1881) फूलों का गुच्छा (1882) प्रेम-फुलवारी (1883) कृष्णचरित्र (1883) कुछ अन्य काव्य-रचनाएँ, जिनके प्रकाशन का समय ठीक-ठीक ज्ञात नहीं हैं : बंदर-सभा (हास्य-प्रधान काव्य कृति) बकरी का विलाप (हास्य-प्रधान काव्य कृति) दान-लीला (भक्ति-प्रधान काव्य कृति) सतसई श्रृंगार (श्रृंगार-प्रधान काव्य कृति)