ब्रिटिश सरकार के देशी रियासतों के सम्बन्ध के बारे में किस रिपोर्ट में कहा गया था की “सर्वोच्च सत्ता सर्वोच्च रहनी चाहिए”? [A] हंटर आयोग रिपोर्ट [B] स्ट्राचे आयोग रिपोर्ट [C] बटलर आयोग रिपोर्ट [D] कैम्पबेल आयोग रिपोर्ट
Answer: [C] बटलर आयोग रिपोर्ट Notes: इस तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता हारकोर्ट ने की, इसका गठन 16 दिसम्बर, 1927 को किया गया था। इसका उद्देश्य भारतीय देशी रियासतों और सर्वोच्च सत्ता के संबंधो का अध्ययन करना था। इस समिति द्वारा निष्कर्ष निकला गया कि गवर्नर जनरल की बजाय वाइसराय को ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना चाहिए।