व्यक्तित्व मापन की प्रश्नावली विधि में जब प्रश्नों के उत्तर हं या नहीं में देने होते है तो यह कहलाती है-
व्यक्तित्व मापन की प्रश्नावली विधि में जब प्रश्नों के उत्तर हं या नहीं में देने होते है तो यह कहलाती है- बंद प्रश्नवलि
Answer Option 4 : रचनात्मक आकलन Detailed Solution व्यक्तित्व किसी व्यक्ति के चरित्र के विभिन्न पहलुओं जैसे कि उसकी रुचि, व्यवहार, अनुभूति आदि को संदर्भित करता है। व्यक्तित्व मापन के लिए चलन में विभिन्न प्रकार की तकनीक या उपकरण हैं। प्रश्नावली, साक्षात्कार, schedule विधि, आदि व्यक्तित्व मापन के सबसे आम उपकरण हैं।