जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार कौन का क्या नाम था ?
चित्रकला के क्षेत्र में जहांगीर ने सर्वाधिक ध्यान दिया। वह खुद चित्रकला का बहुत बड़ा पारीख था। उसके दरबार में अबुल हसन, उस्ताद मंसूर, फर्रुख वेग तथा बिशनदास नामक सुप्रसिद्ध चित्रकार थे। अबुल हसन को उसने नादिर उज् जमा तथा उस्ताद मंसूर को 'नादिर-उल-असर' के उपाधि से नवाजा था। मंसूर दुर्लभ पशुओं, विरले पक्षियों एवं अनोखे पुष्पों का कुशल चित्रकार था। 'साइबेरिया का विरला सारस' इन्हीं की रचना है। ...