भारत छोड़ो आन्दोलन के उपरान्त, सी राजगोपालाचारी ने ' द वे-आउट' नामक पैम्फलेट जारी किया | निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था ? A.ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक युद्ध सलाहकार परिषद्' की स्थापना B.केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर -जनरल तथा कमाण्डर -इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों C.केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधानमण्डलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराए जाएँ तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीध्र आयोजित किया जाए D.संवैधानिक गतिरोध का हल
B.केन्द्रीय कार्यकारी परिषद् का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर -जनरल तथा कमाण्डर -इन-चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों