किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए कहां से प्रारंभ किया जाना चाहिए?
किसी भी नई भाषा को सीखना अक्षरों व शब्दों के मध्य साहचर्य से प्रारम्भ किया जाना चाहिए। वाक्यों का निर्माण शब्दों और अक्षरों के संयोजन से होता है, क्योंकि कई शब्दों का समूह वाक्य कहलाता है। इसलिए किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए उस भाषा से सम्बन्धित अक्षरों एवं शब्दों के मध्य संयोजन की जानकारी प्रथम होती है।