जैविक ऑक्सीजन मांग के साथ क्या जुड़ा हुआ है?
बीओडी का अधिक होना, जल के संक्रमित होने को दर्शाता है। ध्यातव्य है कि कार्बनिक अपशिष्ट (जैसे-सीवेज) की मात्रा बढ़ने से अपघटन की दर बढ़ जाती है तथा O2 का उपयोग भी इसी के साथ-साथ बढ़ जाता है। इसके फलस्वरूप घुली ऑक्सीजन (Dissolved Oxygen-DO) की मात्रा घट जाती है। अतः O2 की मांग का बढ़ते अपशिष्ट की मात्रा से सीधा संबंध है सूक्ष्मजीव और जैव पदार्थ |