प्रत्येक पंचायत यदि किसी भी कानून के लागू होने के ठीक बाद भंग ना हो जाए तब तक वह अपनी पहली बैठक के लिए नियुक्त तिथि से कितने वर्षों तक जारी रह सकती है और उसके बाद नहीं?
ग्राम पंचायतें ग्राम की स्वच्छता, प्रकाश, सड़कों, औषधालयों, कुओं की सफाई और मरम्मत, सार्वजनिक भूमि, पैठ, बाजार तथा मेलों और चरागाहों की व्यवस्था करती हैं, जन्म मृत्यु का लेखा रखती हैं और खेती, उद्योग धंधों एवं व्यवसायों की उन्नति, बीमारियों की रोकथाम, श्मशानों और कब्रिस्तानों प्रत्येक पंचायत यदि किसी भी कानून के लागू होने के ठीक बाद भंग ना हो जाए तब तक वह अपनी पहली बैठक के लिए नियुक्ति तिथि 5 वर्ष तक जारी रख सकती है और उसके बाद नहीं |