user image

Ashu Singh

Teaching Exams
Social Science
2 years ago

प्रदेश में अवनालिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला कौन है?

user image

Sundaram Singh

2 years ago

फर्रुखाबाद की स्थापना नवाब मोहम्मद खां बंगश ने की थी, जिसने इसे 1714 में शासक सम्राट फरुखशियर के नाम पर रखा था, फर्रुखाबाद जिला, कानपुर मण्डल का हिस्सा है। फर्रुखाबाद टाउनशिप फतेहगढ़ एवं फर्रुखाबाद दो कस्बों में बंटी है , फर्रुखाबाद और फतेहगढ़, पहला तहसील का मुख्यालय है और दूसरा जिले का मुख्यालय है, दोनों 5 किमी की दूरी पर हैं। जनपद फर्रुखाबाद के उत्तर में बदायूं एवं शाहजहांपुर, पूर्व में हरदोई, दक्षिण में कन्नौज और पश्चिम में जिला एटा और मैनपुरी स्थित हैं । गंगा एवं रामगंगा पूर्व की तरफ और काली नदी दक्षिण की ओर स्थित हैं। फतेहगढ़ का नाम पुराने किले से है। फतेहगढ़ में काफी महत्व के सैन्य स्टेशन बने रहे हैं और 1802 में यह गद्दीदार प्रान्तों के लिए गवर्नर जनरल एजेंट का मुख्यालय बन गया। 1818 में यहां एक बंदूक कैरिज कारखाना स्थापित किया गया था। फर्रुखाबाद जिले में कुल 2,28,830 हेक्टे के कुल क्षेत्रफल वाले 3 तहसील हैं, में 7 ब्लॉक, 603 ग्राम पंचायत, 1020 राजस्व गांव, 14 पुलिस स्टेशन, 2 नगर पालिका और 4 नगर पंचायत (टाउन एरिया) और 1 कैंट हैं। जनपद की कुल आबादी लगभग 18.85 लाख है । जिले में शामिल तहसील और ब्लॉकों का नाम इस प्रकार है: फर्रुखाबाद

Recent Doubts

Close [x]