krambadh upagam aur pradeshik upagam ka kya arth( meaning) hai ?
क्रमबद्ध या वर्गीकृत भूगोल (Systematic or Classified Geography) ==भौगोलिक अध्ययन के इस उपागम के अन्तर्गत अध्ययन क्षेत्र को एक पूर्ण इकाई मानकर उसके विभिन्न भौगोलिक तत्वों या प्रकरणों (topics) का क्रमिक रूप से अध्ययन किया जाता है। ... क्रमबद्ध भूगोल की मौलिक विशेषता यह है कि यह विषय या प्रकरण (topic) प्रधान होता है। प्रादेशिक उपागम ===यह भौगोलिक अध्ययन का एक प्रमुख उपागम (अध्ययन विधि) है जिसमें किसी सम्पूर्ण क्षेत्रीय इकाई के विभिन्न खण्डों या प्रदेशों का अध्ययन पृथक-पृथक किया जाता है। यह प्रदेशों (उपविभागों) का भूगोल है।