भूकंप का केंंद्र भूकंप के उद्भव स्थान को उसका केंद्र कहते हैं. भूकंप के केंद्र के पास P,S और L तीनों प्रकार की तरंगे पहुंचती हैं. पृथ्वी के भीतरी भागों में ये तरंगे अपना मार्ग बदलकर भीतर की ओर अवतल मार्ग पर यात्रा करती हैं. भूकंप केंद्र से धरातल के साथ 11000 किमी की दूरी तक P और S तरंगे पहुंचती हैं.
epicenter
भूकंप के उत्पन्न होने का प्रारंभिक बिन्दु केन्द्र या हाईपो सेंटर कहलाता है।
focus