दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?
दूरबीन का अविष्कार 17 वीं सदी की शुरुआत में हॉलैंड के मिडिलबर्ग शहर में रहने वाले एक चश्मा व्यापारी के बेटे द्वारा खेल-खेल में किया गया था. इस व्यापारी का नाम हेंस लिपरशी (Hans Lippershey) था. टेलीस्कोप या दूरबीन एक ऐसा यंत्र जो दूर की चीजों को पास दिखाता है.
दूरबीन का आविष्कार किसी अज्ञात व्यक्ति ने किया था परंतु, दूरबीन का पहला पेटेंट Hans Lippershey के नाम है। गैलीलियो ने भी अपनी दूरबीन स्वयं बनाई थी।