नेपाल के राष्ट्रपति
विद्या देवी भंडारी जी नेपाल की राष्ट्रीयपति है।
देश को गणतंत्र घोषित किए जाने के बाद मई 2008 में कार्यालय बनाया गया था। नेपाल के पहले राष्ट्रपति राम बरन यादव थे । वर्तमान राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी हैं , जिन्हें पहली बार अक्टूबर 2015 में चुना गया था। वह नेपाल राज्य की पहली महिला प्रमुख हैं। राष्ट्रपति को औपचारिक रूप से "द राइट ऑनरेबल" ( नेपाली : सम्माननीय , रोमनकृत : सम्माननीय ) के रूप में संबोधित किया जाता है ।
विद्या देवी भंडारी
vidya devi bhandari
विद्या देवी भंडारी
शेर बहादुर देवबा
Degendra pandey