Lal, Bal, Pal कौन थे?
लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और विपिन चंद्र पाल को सम्मिलित रूप से लाल-बाल-पाल के नाम से जाना जाता था। भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष में १९०५ से १९१८ तक की अवधि में वे गरम राष्ट्रवादी विचारों के पक्षधर और प्रतीक बने रहे। वे स्वदेशी के पक्षधर थे और सभी आयातित वस्तुओं के बहिष्कार के समर्थक थे। १९०५ के बंग भंग आन्दोलन में उन्होने जमकर भाग लिया। लाल-बाल-पाल की त्रिमूर्ति ने पूरे भारत में बंगाल के विभाजन के विरुद्ध लोगों को आन्दोलित किया। बंगाल में शुरू हुआ धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार देश के अन्य भागों में भी फैल गया।
lal bahadur shastri bal Gangadhar tilak Vipin Chandra pal
Lala lajpat ray, Bal Gangadhar Tilak, Vpin Chand pal.
लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, विपिन चन्द्र पाल
garam dal ke neta the lala lajpat Ray, Bal gunga dhar tilak,vipinchandra pal