RBC का कार्य क्या है?
लाल रक्त कोशिकायें रूधिरवर्णिका (हीमोग्लोबिन) के माध्यम से ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न अवयवों को पहुंचाती है, इनका जीवनकाल १२० दिन का होता है। इसमें केन्द्रक नहीं पाया जाता है।रक्त में मौजूद लाल रक्त कोशिकाएं यानी RBC की संख्या में वृद्धि या कमी को मापने के लिए लाल रक्त कोशिका (Red blood cell) की गिनती की जाती है। हमारे खून में लाल रक्त कोशिकाओं(RBC) में वृद्धि को पॉलीसिथेमिया(polycythaemia) के रूप में जाना जाता है, जबकि कमी को एनीमिया(animia) के रूप में जाना जाता है।