6. अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई ? (A) 1877 ई. में बाद (B) 1833 ई. में बाद (C) 1858 ई. में बाद (D) 1799 ई. में बाद
(A) 1877 ई.......राजनीति तथा समाजविज्ञान में 'बांटो और राज करो' (divide and rule जो लैटिन के divide et impera से व्युत्पन्न है) राजनैतिक, सैनिक एवं आर्थिक रणनीतियों का समुच्चय है जो शक्ति हासिल करने तथा उसे बनाए रखने के लिए प्रयोग की जाती हैं। इसे 'बांटो और जीतो' (divide and conquer) भी कहते हैं।