3. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ? (A) मुहम्मद गौरी और भीम (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय (C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह (D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
तराइन का युद्ध अथवा तरावड़ी का युद्ध युद्धों (1191 और 1192) की एक ऐसी शृंखला है, जिसने पूरे उत्तर भारत को मुस्लिम नियंत्रण के लिए खोल दिया। ये युद्ध मोहम्मद ग़ौरी (मूल नाम: मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के चौहान (चहमान) राजपूत शासक पृथ्वी राज तृतीय के बीच हुये।