भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
भारत की टीम ने 29 जुलाई 1980 को मास्को ओलंपिक खेलों में आखरी बार हॉकी का स्वर्ण पदक जीता था। भारत ने ओलंपिक में 10 गोल्ड मेडल जीते हैं। मेंस हॉकी टीम ने 8 गोल्ड जीते हैं, अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक चैंपियन हैं। ओलंपिक में स्वर्ण जीतना किसी भी एथलीट या टीम के लिए सबसे बड़ी बात होती है या कहें हर किसी का सपना होता है।
Sir is bar bhi jeet jate agar luck acha hota 🤔