प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ?
राजस्थान के पाली जिले में शीतला माता का मंदिर स्थित है. माता के मंदिर में एक चमत्कारी घड़ा स्थित है जिसे साल में दो बार श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार माता शीतला जी की उत्पत्ति भगवान ब्रह्मा जी से ही हुई थी। ब्रह्मा जी ने माता शीतला को धरती पर पूजे जाने के लिए भेजा था। देवलोक से धरती पर मां शीतला अपने साथ भगवान शिव के पसीने से बने ज्वरासुर को अपना साथी मानकर लाईं।