बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?
बैरोमीटर वायु का दाब मापने वाला यंत्र है, यदि बैरोमीटर में पानी का दाब धीरे-धीरे गिरता है या अचानक गिरता है तो इसका मतलब है कि आंधी, वर्षा या तूफान आने की संभावना है। यदि बैरोमीटर का दाब धीरे-धीरे बढ़ता है तो इसका मतलब है कि मौसम साफ रहेगा।।
धरती की एक निश्चित इकाई या क्षेत्रफल पर वायुमंडल की सभी परतों द्वारा पड़ने वाला दबाव ही वायुमंडलीय दाब कहलाता है । वायुमंडलीय दाब बैरोमीटर से मापा जाता हैं तथा इसकी इकाई पास्कल होती है । बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट तूफानी मौसम का सूचक है ।