हॉकी टीम की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
हॉकी खेल में प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं. और वही 5 अतिरिक्त खिलाड़ी भी होते हैं. जो किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसके जगह पर खेलते हैं. ओलिंपिक में हॉकी की कुल 12 टीम होती हैं. जिसमे 6 टीम के दो समूह बनते हैं. प्रत्येक टीम का ग्रुप की दूसरी सभी टीम के साथ मैच होता हैं. इस प्रकार से सेमिफाइनल के बाद दो टीम रह जाती हैं. जिनका फाइनल में मैच होता हैं. और फाइनल में जितने वाला विजेता होता हैं.