भारतीय दंड संहिता की धारा 375 किससे संबंधित है? [A] हत्या [B] गैर इरादतन हत्या [C] लापरवाही के तहत मौत [D] बलात्कार
भारतीय दंड संहिता की धारा 375 (बलात्संग) जब कोई पुरुष किसी महिला के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध, उसकी सहमति के बिना, उसे डरा धमका कर, दिमागी रूप से कमजोर या पागल महिला को धोखा देकर या उस महिला के शराब या नशीले पदार्थ के कारण होश में नहीं होने पर संभोग करता है, तो उसे बलात्कार कहते हैं।