अंतिम सातवाहन राजा कौन था? [A] राज हाल [B] गौतमीपुत्र शातकर्णि [C] यज्ञ श्री शातकर्णि [D] पुलामयी IV
यज्ञश्री शातकर्णी (Yagyashree Shatkarni)सातवाहन वंश का अंतिम शासक था। इसका शासन काल व्यापार-वाणिज्य के विकास के लिये जाना जाता है। जिसकी पुष्टि उसके सिक्कों पर प्राप्त जहांज के चित्रों से होती है। यज्ञश्री शातर्णी ने शकों को एक बार फिर से पराजित किया तथा अपरांत, पश्चिमी भारत के कुछ भाग एवं नर्मदा घाटी पर अपना अधिकार कर लिया।