‘प्रकाश वर्ष’ निम्न में से किसका मात्रक इनमें से होता है ? (A) काल (B) खगोलीय दूरी (C) प्रकाश की तीव्रता (D) वेग
प्रकाश वर्ष (lightyear), जो प्रव (ly) द्वारा चिन्हित करा जाता है, लम्बाई की एक मापन इकाई है। यह लगभग 95 खरब (9.5 ट्रिलियन) किलोमीटर की होती है। अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ के अनुसार, एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो प्रकाश अपने निर्वात में एक वर्ष में पूरा कर लेता है।
c