स्वतंत्रता से पहले के काल में एक समिति द्वारा पेश की सिफारिशों का अवलोकन कीजिये : 1 अल्पकालीन उपाय : 40,000 के जनसँख्या पर एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 30 बेड, 3 उप-केंद्र तथा 2 मेडिकल ऑफिसर 2 दीर्घकालीन प्रोग्राम : प्रति 10,000-20,000 जनसँख्या के लिए 75 बिस्तर वाले प्राथमिक अस्पताल, द्वितीय स्वास्थय इकाइयों में 650 बेड, क्षेत्रीय स्वास्थय इकाइयों में 2,500 बेड इस समिति ने भारत में स्वास्थ्य सुधारों का आगाज़ किया था, इस समिति का नाम क्या था? [A] जैक्सन समिति [B] बेरिंग समिति [C] भोर समिति [D] उपरोक्त में से कोई नहीं
भोर समिति का गठन भारत सरकार द्वारा 1943 में किया गया था, इस समिति ने सर जोसफ विल्लियम भोर की अध्यक्षता में कार्य किया। इस समिति ने भारत में स्वास्थय सुधारों सर्वेक्षण किये और 1946 में अपनी रिपोर्ट पेश की।