“नील दर्पण” पुस्तक के लेखक कौन हैं? [A] बंकिम चन्द्र चेटर्जी [B] रबिन्द्रनाथ टैगोर [C] दीनबंधु मित्रा [D] उपरोक्त में से कोई भी नहीं
नीलदर्पण बांग्ला का प्रसिद्ध नाटक है जिसके रचयिता दीनबन्धु मित्र हैं। इसकी रचना १८५८-५९ में हुई। यह बंगाल में नील विद्रोह का अन्दोलन का कारण बना। यह बंगाली रंगमंच के विकास का अग्रदूत भी बना। कोलकाता के 'नेशनल थिएटर' में सन् १८७२ में खेला गया यह पहला व्यावसायिक नाटक था।