“हाउस ऑफ़ कॉमन्स” में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे? [A] भीकाजी कामा [B] जे.आर.डी. टाटा [C] दादाभाई नोरोजी [D] दिनशॉ एदुल्जी वाचा
उमेश चन्द्र बनर्जी (29 दिसम्बर 1844 – 21 जुलाई 1906) भारतीय बैरिस्टर एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स के लिये चुनाव लड़ने वाले वे प्रथम भारतीय थे (किन्तु वे जीत नहीं पाये)। ब्रितानी संसद में प्रवेश पाने की उन्होने दो कोशिशें की किन्तु असफल रहे।