Daily Current affairs 25 October 2021: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए प्रोग्राम लॉन्च किया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 25 Oct 2021 05:59 PM IST

Daily Current affairs 25 October 2021: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए प्रोग्राम लॉन्च किया
Daily current affairs - Photo : amarujala

Live update :

05:57 PM, 25-Oct-2021

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए प्रोग्राम लॉन्च किया

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट एआई इनोवेट के लॉन्च की घोषणा की, जो 10-सप्ताह की पहल है। भारत में स्टार्टअप्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीकों का लाभ उठाने में मदद करेगी, जिससे उन्हें संचालन, ड्राइव नवाचार और उद्योग विशेषज्ञता का निर्माण करने में मदद मिलेगी।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
04:39 PM, 25-Oct-2021

IAC विक्रांत ने शुरू किया समुद्री परीक्षण का दूसरा चरण

भारत के द्वारा बनाया जा रहा पहला इंडिजिनियस एयरक्राफ्ट कैरियर आई एन एस विक्रांत ने अपने दूसरे फेस के सी ट्रायल को 24 अक्टूबर से शुरू कर दिया है। अगस्त 2022 में आई एन एस विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
03:38 PM, 25-Oct-2021

जीका वायरस का पहला केस उत्तर प्रदेश के कानपुर में मिला

Zika Virus was reported in Kanpur - Photo : amarujala
24 अक्टूबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था। जीका वायरस क्या है- जीका वायरस फ्लैविविरिडे वायरस परिवार का सदस्य है। यह दिन के समय सक्रिय रहने वाले "एडीज मच्छर" जैसे ए. एजिप्टी और ए. एल्बोपिक्टस द्वारा फैलता है। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
02:24 PM, 25-Oct-2021

नागालैंड 56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

2022 साउथ एशियन फेडरेशन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 15 जनवरी, 2022 को कोहिमा, नागालैंड में आयोजित होने वाली है। इसके अलावा, 56वीं नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को साउथ एशियन फेडरेशन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के साथ भी जोड़ा जाएगा। नागालैंड द्वारा आयोजित यह पहला राष्ट्रीय एथलेटिक्स आयोजन होगा।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
01:20 PM, 25-Oct-2021

भारत के पहले बन्नी भैंस आईवीएफ बछड़े का जन्म

banni buffalo - Photo : indian express
23 अक्टूबर, 2021 को, गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक किसान के घर में भैंस की बन्नी नस्ल के भारत के पहले IVF (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) बछड़े का जन्म हुआ। भैंस की बन्नी नस्ल मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ क्षेत्र में पाई जाती है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
12:26 PM, 25-Oct-2021

हरियाणा सरकार ने फ्री एजुकेशन स्कीम की घोषणा करी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फ्री एजुकेशन स्कीम की घोषणा करी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य से राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना है छात्रों से बात करते समय मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की घोषणा करी, जिस परिवार की सालाना आय 180000 से कम होगी उस परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
11:07 AM, 25-Oct-2021

24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है

1948 से हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है। 24 अक्टूबर को यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि 24 अक्टूबर 1945 में संयुक्त राष्ट्र का चार्टर साइन किया गया था। और इसी दिन से संयुक्त राष्ट्र ने 5 परमानेंट सदस्य देशों के साथ अपना काम शुरू किया था।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
10:03 AM, 25-Oct-2021

एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया

भारत-पाकिस्तान मैच - Photo : wisden
यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर मैच अपने नाम किया। आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने महज 3 ओवर में अपने दोनो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट गंवा दिया, भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर कप्तान कोहली 57 (49) ने बनाए।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
09:59 AM, 25-Oct-2021

Daily Current affairs 25 October 2021: माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए प्रोग्राम लॉन्च किया

यहाँ 25 अक्टूबर, 2021 के लिए करेंट अफेयर्स देेखे, और अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं। 

Free E Books