Daily Current affairs 28 October 2021:चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021 रिपोर्ट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 28 Oct 2021 06:54 PM IST

Daily Current affairs 28 October 2021:चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021 रिपोर्ट
Daily current affairs - Photo : social media

Live update :

06:52 PM, 28-Oct-2021

चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021 रिपोर्ट

विश्व बैंक ने हाल ही में "द चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021" शीर्षक से अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण मानव पूंजी के नुकसान के मामले में दक्षिण एशिया को सबसे अधिक नुकसान होता है। रिपोर्ट के नवीनतम संस्करण में 146 देशों के बीच धन सृजन और वितरण को मापा गया है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
05:52 PM, 28-Oct-2021

यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम 2021 घोषित

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के नतीजों को आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in  पर 28 अक्टूबर को जारी कर दी है। इस भर्ती परीक्षा में तकरीबन 17 लाख अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
04:36 PM, 28-Oct-2021

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी ने होम लोन देने के लिए हाथ मिलाया

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और एचडीएफसी बैंक ने भुगतान बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
03:32 PM, 28-Oct-2021

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 'गो ग्रीन' योजना शुरू की

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के निर्माण और औद्योगिक श्रमिकों को रियायती दरों पर बिजली के दोपहिया वाहन उपलब्ध कराने के लिए 'गो-ग्रीन' योजना और इसका पोर्टल लॉन्च किया है। इस योजना का उद्देश्य ईंधन के बिल को कम करना और वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगाना है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
02:45 PM, 28-Oct-2021

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कृषि उड़ान 2.0 . का शुभारंभ किया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 27 अक्टूबर, 2021 को "कृषि उड़ान 2.0 योजना" शुरू की। "कृषि उड़ान 2.0 योजना" के तहत, पहाड़ी, आदिवासी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के हवाई अड्डों में कार्गो से संबंधित बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इस तरह के बुनियादी ढांचे से किसानों को कृषि उत्पादों के परिवहन में मदद मिलेगी। कृषि उड़ान योजना केंद्र सरकार ने शुरू की थी।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
02:01 PM, 28-Oct-2021

भारत ने "अग्नि-5" बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने "अग्नि-5" बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया - Photo : amarujala
(DRDO) ने 27 अक्टूबर, 2021 को ओडिशा के APJ अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 का सफल परीक्षण किया। अग्नि-5 एक परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जो तीन चरणों वाले ठोस-ईंधन वाले इंजन का उपयोग करती है। अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक बताई जाती है। 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
01:55 PM, 28-Oct-2021

Daily Current affairs 28 October 2021:चेंजिंग वेल्थ ऑफ नेशंस 2021 रिपोर्ट

यहाँ 28 अक्टूबर, 2021 के लिए करेंट अफेयर्स देेखे, और अगर आप  CTET , SSC GD , MTS , NDA जैसे एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते है तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं। 

Free E Books